#Yamunangar #CrpfJawan #Martyred
छत्तीसगढ में सीआरपीएफ पर हुए नक्सली हमले में शहीद हुए यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव कल्याणपुर निवासी नूर हुसैन का मंगलवार रात को राजकीय सम्मान के साथ सपुर्द ए खाक किया गया। उनके पार्थिव देह को तिरंगा यात्रा निकालकर गांव तक ले जाया गया। हजारों लोगो ने नूर हुसैन की शहादत पर भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए।